डॉ. अनिल काशी मुरारका और एम्पल मिशन टीम ने शिवरात्रि पर जरूरतमंदों को किया दूध वितरित
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर टीम एम्पल मिशन ने मुंबई
के गोरेगांव और मलाड के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को अलग अलग फ्लेवर में दूध की
बोतलें वितरित की। टीम एम्पल मिशन ऐसे परोपकारी कार्य करती रहती हैं। “हर साल महा
शिवरात्रि के दौरान हमारे देश में देवताओं को प्रसाद के रूप में कई लीटर दूध चढ़ाया
जाता है। लेकिन हमारी टीम ने कुछ अलग सोचा। हम उन लोगों की मदद करना चाहते थे जो
जरुरतमंद हैं। उनको खुश देखकर हम अपने आप को
धन्य महसूस कर रहे थे। “डॉ.अनिल काशी मुरारका, संस्थापक - एम्पल मिशन ने इस
बात को साझा किया।
No comments:
Post a Comment