Tuesday 24 May 2022

NGMA retrospective tribute! मशहूर और अद्भुत शक्सियत रिनी धूमल को और उनके जीवन के रंगीन कैनवास को सितारों ने मिलकर श्रद्धांजलि दी...





 प्रत्येक कलाकार अपने ब्रश को अपनी आत्मा में डुबो देता है, फिर एक उत्कृष्ट कृति उभरती है।   एक पावर की शक्ति: आधुनिक कला की राष्ट्रीय गैलरी में रिनी धूमल का एक पूर्वव्यापी चित्र कलाकार और उसके प्रत्येक कार्य के लिए बहुत कुछ कहता है जो उसके प्रकाश में विकीर्ण होने वाली शक्ति और लचीलापन को दर्शाता है।  रिनी धूमल की सशक्त कृतियों ने आम भारतीय नारी में हमेशा ही असाधारण शक्ति को उभारा है।  उनकी कला की कृतियाँ में भारतीय संस्कृति की झलक देखने मिलती हैं। उन्हें सहजता से अपनाया गया।

उनका स्टूडियो उनके घर के पहले मंजिल पर स्थित हैं, साथ ही नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में भी हुबहू उनका स्टूडियो बनाया गया हैं। एनजीएमए के डायरेक्टर जनरल, मि.अद्वैत चरण के प्रयासों के लिए धन्यवाद, जिन्होंने प्रदर्शनी को क्यूरेट किया है।

 रिनी धूमल की पूर्वव्यापी - शक्ति शनिवार, 21 मई, 2022 से देखी जा सकती हैं।
प्रदर्शनी के प्रिव्यू में बृंदा मिलर, निशा जामवाल, सुदर्शन शेट्टी, फिरोजा गोदरेज, विलास शिंदे, महानिदेशक एनजीएमए, अद्वैत गडनायक, पीडी धूमल, राधिका धूमल, शशि बंसल, कल्पना गांधी, विनोद शर्मा, मधुसूदन, जैन कमल, कुलदीप कोरेगांवकर सहित अन्य हस्तियों ने शिरकत की।

 प्रदर्शनी
शनिवार, 21 मई, 2022 से देखी जा सकती हैं। शक्ति दिसंबर, 2020 में खुलने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी ने कहर बरपाया और
 इस प्रकार शो को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।  दुर्भाग्य से, रिनी धूमल का  2021 में अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। 

Saturday 14 May 2022

सिंगर काव्या जोन्स जल्द ही नजर आएंगी ‘तू हैं मेरा’ म्यूजिक वीडियो में, लेस्ली लेविस ने किया हैं कंपोज l



बॉलीवुड सिंगर और सेंसुअस काव्या जोन्स की आवाज में जितना नशा हैं उतनी ही मदहोश काव्या की अदाएं हैं। एक सिंगर के तौर पर हर गाने को एक मस्ती का टच देकर ये जितनी बखूबी से निभाती हैं। एक कलाकार बनकर भी ये अपने हुस्न से चाहनेवालों को दीवाना बना देती हैं। जी हां, काव्या के फैंस की दिलों की धड़कने बढ़नेवाली हैं क्योंकि बहुत ही जल्द ये युवा गायिका अपने सुरो से और अपने अदाओं से म्यूजिक वीडियो ‘ तू हैं मेरा ’ में नजर आएंगी। जिसका हाल ही में अंधेरी के मोनोक्रोम स्टूडियो में गाने के शूटिंग की गई।

इस गाने को कंपोज किया हैं पॉप म्यूजिक के सरताज लेसली लेविस ने जो काव्या के गुरु भी हैं। इस गाने के बारें में लेसली कहते हैं कि," मैंने काव्या की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर इस गाने को कंपोज किया हैं।वो अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं जो आजकल कम देखने मिलता हैं। पिछले चार सालों से  वो एक सहायक के तौर पर मेरे साथ काम कर रही हैं और मैंने उसमे बहुत से रंगो को देखा हैं। ये गीत उसके व्यक्तित्व के सच्चे रंग को दर्शाता हैं।"

काव्या कहती हैं," मुझे गाना बेहद पसंद आया। इसमें एनर्जी बहुत हैं लेकिन ये बहुत मधुर हैं। ये थोड़ा फंकी हैं लेकिन काफी रोमांटिक हैं। इस गाने में जो औरत हैं  वो आज की औरत हैं जो अपने भावनाओं को व्यक्त करने से हिचकिचाती नही। मैं इसमें अपने आप को देखती हैं। ये लेडी काफी डिमांडिंग हैं पर वो सपने देखती हैं। वो काफी एग्रेसिव हैं लेकिन विनम्र भी हैं। ये गाना क्रेजी हैं जैसे की मैं खुद हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे लेसली लेविस एक गुरु के रूप में मिले, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं उन्हें चार सालों से देख रही हूं और सीख रही हूं। मुझे उम्मीद हैं कि मैं इस गाने को पूरी शिद्दत से कर पाऊं और सर की उम्मीदों पर खरी उतरू । मुझे आशा हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद करे।"

‘तू हैं मेरा’ गाने को कंपोज और प्रोड्यूस किया है लेसली लेविस ने और गाने को अपनी आवाज दी हैं सिंगर काव्या जोन्स ने । ये गाना इस साल 18 मई तक रिलीज किया जाएगा ।

Friday 6 May 2022

Ustad Amjad Khan Sahab's morning Raga resonate The Royal Opera House! Gulzar Sahab regales audiences with his anecdotes of Ustad Amjad Ali Khan Sahab. Morning Raaga celebrates heritage conservation oj Sarod Ghar



 The morning of Sunday, 1st May  became more memorable to Mumbaiites when two maestros met on stage.  Weare speaking  of Ustad Amjad Ali Khan and Gulzar Sahab.  Yes, India's legendary Sarod maestro and Padma Vibhushan Ustad Amjad Ali Khan Sahab's
'Morning Raga'  concert at the Royal Opera House in Mumbai on Sunday, May 1 was housefull with citizens thronging fir an amazing musical experience.   Gulzar Sahab who has also made a one-hour documentary film on Ustad Amjad Ali Khan Sahab and the Sarod Ghar added to the divine ambience with his words.  One of the most prominent cultural heritage landmarks in Gwalior - Sarod Ghar, a museum of musical heritage, considered to be the oldest institution documenting the evolution of East Indian classical music and instruments. Heritage is in itself a manifestation of culture and inheritance evolving with time. It is a source of identity and a receptor of value attributed to it by communities, institutions and people, mediating the resources of the past to the present.




Avid Learning in association with Sarod Ghar-Museum of Musical Heritage, Furtados and Royal Opera House, presented the    concert that celebrates the journey of a unique cultural institution that was once the the family’s ancestral home and today, aims to celebrate our musical legacy and  culture for the younger generation who are the future stakeholders of the arts.
The event was attended by the Bangash family comprising of Subhalakshmi Khan, Neema and Ayaan Ali Bangash,  and grandchildren Abeer and Zohaan Ali Bangash besides Roopkumar Rathod and Reewa Rathod, Shweta Basu Prasad, Romesh Sharma among others