Saturday, 26 October 2019

एम्पल मिशन की जेंडर एक्टिविज्म मुहीम अजेय साबित


मुंबई में हाल ही में संपन्न हुए फैशन वीक में डॉ. अनिल काशी मुरारका और उनके बेटे सिद्धांत मुरारका समेत उनके सामाजिक संगठन एम्पल मिशन ने इतिहास रचा, जब ट्रांसजेंडर समुदाय के मॉडल्स ने पहली बार नामचीन फैशन विक के रैंप पर उतरी। इनमें शोस्टॉपर्स  बनी LGBTQ एक्टिविस्ट लक्ष्मी त्रिपाठी, ट्रांस सुपर मॉडल नव्या सिंह और अग्र फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर और समाजसेवक डॉ. अनिल काशी मुरारका भी शामिल हुए थे। एम्पल मिशन ने लैंगिक समानता और समावेश के लिए समुदाय के साथ रहने के अपने वादे को बनाए रखते हुए इस ऐतिहासिक पहल को पूरा किया और अपने संगठन की सूक्ष्मता को साबित किया। लिंग समानता के इस अभियोग को और भी शक्ति प्राप्त हो!

No comments:

Post a Comment