Wednesday, 28 October 2020

CINTAA Statement Welcoming Maharashtra Government move to formulate comprehensive policy for Entertainment sector and expedite procedure of extending Industry status


The decision of  the Maharashtra Government to formulate a comprehensive policy for the Entertainment sector and expedite the procedure of extending "Industry" status to the sector, has come in at the most appropriate time for the fraternity.  We are upbeat & overwhelmed with jubilation.  This  positive announcement made by Shri Amit Deshmukh Cultural Minister Government of Maharashtra is a welcome move and undoubtedly will bring in progressive ramifications to the sector. 

 Cine & TV Artists association ( CINTAA) , the oldest and most reputed one has strived very hard  to get support  for the betterment of the Fraternity in general and the actors community in particular. Realizing the challenges faced and to be on par with other sectors, the idea  to have an Industry status for us has always been our foremost objectives and our pursuit has always been rationale driven. Our efforts have been truly paid.

We congratulate  the Cultural Ministry and other stakeholders of Maharashtra who have taken this pragmatic decision.

Saturday, 17 October 2020

द एटीजी, लेस्ली ल्यूईस और रैपर ओमर गुडिंग, निर्माता तेल के गणेशन की हॉलिवूड फिल्म 'ट्रॅप सिटी' के लिए एक साथ आये


हॉलीवुड फिल्म निर्माता-उद्यमी और कॅय्यबा फिल्म्स के पीछे की प्रेरणा शक्ति, तेल के. गणेशन का जन्म भारत में हुआ। क्रिसमस कूपन के निर्माता, सेलिब्रिटी क्रश, डेविल नाइट: द डॉन ऑफ़ द नाइन रूज और अब फिल्म 'ट्रैप सिटी' के साथ एक बार फिर आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का एक और मुख्य आकर्षण यह है कि गायक-गीतकार-कलाकार द एटीजी, लेस्ली ल्यूईस और रैपर उमर गुडिंग ने एक विशेष फ्यूजन गीत के लिए इक्क्थ्ठे हुए है। ब्रैंडन टी. जैक्सन फिल्म में दिखाई देंगे। कहानी सत्ता के दुरुपयोग पर आधारित है और आम आदमी इससे कैसे पीड़ित है।


इस संलयन के लिए द एटीजी, लेसली ल्यूईस और उमर गुडिंग को क्यों चुना गया? इस पर टिप्पणी करते हुए, निर्देशक-गीतकार रिकी बर्चेल ने कहा, "अवन्त्रोराझ' (Entourage)' ट्रैप सिटी फिल्म का एक विशेष संलग्न गीत है और यह गीत उस स्थिति पर आधारित है, जिसमे फिल्म के पात्र  (ब्रैंडन टी. जैक्सन) निभा रहे है वो उस दौर से गुजर रहे हैं। जब आप एक सेलिब्रिटी बन जाते हैं, तो आप ऐसे विशेष लोगों से घिरे रहेंगे। इस गीत में पात्र को इस भ्रम के बीच में अपने विशेष दोस्त के साथ कुछ रोमांचक 'अकेले' क्षणों की प्रतीक्षा करते दिखाया गया है। संगीत और प्रदर्शन काफी मजेदार और रोमांचक हैं। ”


संगीतकार-संगीत निर्माता द एटीजी गाने के भाव के बारे में  कहते हैं, "'अवन्त्रोराझ' (Entourage) एक समकालीन हिप हॉप / पॉप गीत है। ये गीत ध्वनि और उत्पादन दोनों के विभिन्न संगीत प्रभावों का चुनिंदा सारांश हैं।  लेस्ली, उमर और मैं यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह एक मजेदार गीत सुनने का अनुभव होगा। ”


दिग्गज गायक लेस्ली ल्यूईस का कहना है कि वह प्रत्येक गीत से कुछ सिखते हैं, और हॉलीवुड गीत एक और सबक जोड़ता है। “तेल के. गणेशन पूरी तरह से इस प्रक्रिया में शामिल थ।  हर लिहाज से वह एक बहुत ही उम्दा रचनात्मक रचनाकार हैं। जबकि निर्देशक रिकी बर्सल की दृष्टि उनके संवादों और गीतों में परिलक्षित होती है, संगीतकार-संगीत निर्माता एटीजी ने आसानी से रैप का हिस्सा संभाला है। मुझे रचनात्मक तिकड़ी में संक्षिप्त के रूप में पसंद आया, क्योंकि यह दिलचस्प था और मुझे खुशी है कि में इस गाने का एक अभिन्न अंग हूँ।


उमर गुडिंग को लगता है कि यह गीत एक रैप कलाकार के रूप में उनका जीवन दर्शाता है, “मैं इस गीत से पूरी तरह से वाकिफ हूँ क्योंकि यह गीत मेरी जीवनी दर्शाता है । मुझे लेस्ली ल्यूईस के साथ काम करने में बहुत खुशी मिली । तथ्य यह कि लेस्ली ल्यूईस और बिग ओ एक साथ काम कर रहे हैं, कुछ ऐसा है जिसे दर्शक भी देख के काफी पसंद करेंगे ।



गणेशन कहते हैं, “यह पूर्व और पश्चिम के बीच संबंध के लिए एक शानदार शुरुआत है। मैं ऐसे अद्भुत कलाकारों के साथ और वैश्विक दर्शकों के लिए एक वैश्विक उत्पादन यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह एक संपूर्ण और मजेदार यात्रा है। मुझे और कुछ नहीं चाहिए! "



एटीजी ने कहा, "यह गाना कई अलग-अलग शैलियों का मिश्रण है, गायन से लेकर उत्पादन तक, मुझे लगता है कि लेस्ली की आवाज क्लासिक डिस्को रिकॉर्ड के रूप में आकर्षक और मजेदार थी। उसी तरह, उमर ने निश्चित रूप से कैलिफोर्निया के लिए एक बहुत ही सुंदर क्लासिक लाया। यह उनके लिए एक मजेदार माहौल है। लेस्ली और उमर की आवाजें / गायन निश्चित रूप से अलग हैं, लेकिन यह एक निर्विवाद हिट है। "


कॅय्यबा फिल्म्स की (ट्रैप सिटी) संगीतमय  फिल्म है और इसमें एक किरदार निभाने वाले ब्रैंडन जैक्सन निभा रहे है , इस फिल्म में  ड्रग किंगपिन के लिए काम करने वाले एक युवा रैपर को चित्रित किया गया है और उस युवा के पास एक गाना है जो काफी प्रसिद्ध हो जाता है। गाने की प्रसिद्धि के साथ साथ उसके  प्रचार उसके अपराध से और बढ़ गया है, वह जेल जाने और एक खतरनाक अपराधी के खिलाफ गवाही देने की खतरनाक स्थिति का सामना कअपराध में भी बढ़ोतरी हो जाती है और उसको जेल भी जाना पड़ता है इसलिए वह काफी प्रयास करता है की उसका करियर को विफल ना हो , इस फिल्म में ब्रैंडन जैक्सन जो करता है वह ट्रैप सिटी में अपना भविष्य निर्धारित करता है।

Friday, 16 October 2020

'विदिन यू' - बैजू मंगेशकर का अनूठा सूफ़ी एलबम


बैजू मंगेशकर के लिए संगीत का मतलब ताल और राग से कहीं ज़्यादा है. संगीत न सिर्फ़ उनकी आत्मा में वास करता है, बल्कि उनकी रगों में ख़ून की तरह दौड़ता भी है. लता मंगेशकर के भतीजे और हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे बैजू मंगेशकर एक अलहदा किस्म के कलाकार हैं, जिनका करियर संगीत और दृश्य कला का अद्भुत समागम है. दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं.


'विदिन यू' बैजू का नवीतम और सबसे अनूठा सूफ़ी एलबम है, जो एक गायक और कम्पोज़र के तौर पर उनका पहला सोलो एलबम भी है. इसे टाइम्स म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है और इसी के साथ तीन म्यूज़िक वीडियो भी पेश किये जाएंगे.


बैजू की गायिकी का अंदाज़ बेहद निराला है, उनकी आवाज़ सबसे जुदा है और उनके संगीतबद्ध किये गीत बेहद जज्बाती होने के साथ-साथ लोगों पर अपना जादू छोड़े बिना नहीं रहते हैं. 'विदिन यू' में न सिर्फ़ बैजू की गायिकी का ऐसा ही कमाल देखने को मिलेगा, बल्कि उनके संगीतबद्ध किये गीत आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे.


इस मौक़े पर बैजू कहते हैं, "सूफ़ी कलाम लोगों को एक आम इंसान होने से हटकर अलौकिकता, बिना शर्त मोहब्बत और शांति का अद्भुत एहसास कराने का काम करते हैं. वे कालजयी होने के साथ-साथ लोगों को गहरे तक प्रभावित करने की क्षमता भी रखते हैं. आज के नाइंसाफ़ी, बढ़ती हिंसा और हालिया महामारी के इस दौर में ये बेहद प्रासंगिक भी हैं. ऐसी मुश्क़िल घड़ी में सूफ़ी कलाम रूह को मरहम सी तसल्ली पहुंचाते हैं."


एलबम 'विदिन यू' में 6 विविध व मधुर सूफ़ी कलामों का समागम है. इस एलबम की शैली समसामयिक है, जिसमें विश्व संगीत का प्रतिबिंब दिखाई देगा. इसमें 16वीं शताब्दी के जाने-माने भारतीय सूफ़ी शायरों - हज़रत शाह हुसैन, बाबा बुले शाह और ख़्वाजा ग़ुलाम फ़रीद द्वारा लिखे और दिलों के छूनेवाले सूफ़ी कलामों को भारतीय शास्त्रीय संगीत में पिरोया गया है. इस एलबम में दो आधुनिक व समकालीन गीतों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें उभरती हुई शायरा अमृता ने लिखा है. इस एलबम के संगीत को भारतीय संगीत जगत के प्रतिष्ठित शख़्सियत जतिन शर्मा ने अरेंज किया है. इनके अलावा, कई और प्रतिभाशाली संगीतकारों ने भी इस एलबम को सुमधुर बनाने में अपना अहम योगदान दिया है.


इस एलबम की एक और बड़ी ख़ासियत ये है कि इस एलबम के संगीत के अरेंजमेंट में अमेरिका के मशहूर जैज़ हार्प वादक सुज़ान मेजर और वुडविंड्स व सेक्साफ़ोन में महारत रखनेवाले डलास स्मिथ ने भी अपना अहम योगदान दिया है. जैज़ संगीत की दुनिया में दोनों की अपनी एक अलग पहचान है और वे फ़्रेंक सिनात्रा, अहमद जमाल, जॉनी मैथीस और आर. डी. बर्मन जैसे दिग्गजों के साथ भी साझेदारी कर चुके हैं. दोनों के योगदान और अनूठी शैली ने इस एलबम और सूफ़ी संगीत की दुनिया को एक नया आयाम प्रदान किया है.


इस एलबम के कुछ गाने आपके ज़ेहन को रोमांटिक गाने होने का एहसास करायेंगे, मगर ये गाने असल में 'इश़्क़-ए-मजाज़ी' और 'इश़्क-ए-हक़ीकी' का अक्स हैं.


बैजू कहते हैं, "सूफ़ी कलामों और उर्दू शायरी में दो तरह के प्रेम का उल्लेख किया गया है - 'इश्क़-ए-मजाज़ी' और 'इश्क़-ए-हक़ीक़ी'. 'इश्क़-ए-मजाज़ी' में कोई शख़्स किसी और शख़्स के लिए मोहब्बत और चाहतों का एहसास करता है. यह अल्प समय के लिए होता है और ये जिस्मानी या फिर जज़्बाती ज़रूरत का अक्स होता है. जबकि 'इश्क़-ए-हक़ीक़ी' में इसका उलट होता है. सूफ़ी कलामों के ज़रिये 'इश्क़-ए-हक़ीक़ी' को विस्तार में समझाया गया है कि कैसे किसी शख़्स के दिल में जगत के रचयिता और परवरदिग़ार के लिए अथाह मोहब्बत होती है. बस इसी तरह का इश्क़ और रोमांस मेरी इस एलबम की भी थीम है."


अगर बैजू की प्रतिभा की बात की जाये तो यहां इस बात का उल्लेख किया जाना ज़रूरी है कि उन्होंने 10 साल की छोटी सी उम्र में EMI इंडिया के साथ एक एलबम पेश किया था. इसके बाद एक वयस्क गायक के तौर पर उन्होंने एक मराठी फ़िल्म के ज़रिये अपना डेब्यू किया था, जिसका संगीत उनके पिता व दिग्गज संगीतकर हृदयनाश मंगेशकर ने दिया था.


ग़ौर करनेवाली बात है कि 2014 में रिलीज़ हुए एलबम 'या रब्बा' (सारेगामा इंडिया) के ज़रिए बैजू ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी पाई थी. यह एक ऐसा सूफ़ी एलबम था, जिसके लिए उन्होंने महान सूफ़ी संत हज़रत शाह हुसैन के कलामों को न सिर्फ़ संगीतबद्ध किया था, बल्कि उसे अपनी मधुर आवाज़ से सजाया भी था. इस एलबम में उन्होंने समसामयिक संगीत दिया था और अपनी बुआ लता मंगेशकर की मधुर आवाज़ की ख़ूबियों का भी इस्तेमाल किया था.


देश और विदेश में रिलीज़ हुए एलबम 'विदिन यू' ने पारंपरिक संगीत के साथ आधुनिक संगीत के मिश्रण के लिए युवा श्रोतों से ख़ूब वाहवाही पाई.


पंडित जसराज, बेगम फ़रीदा खान्नुम और सूफ़ी क्वीन के तौर पर जाने जानेवाली आबिदा परवीन ने बैजू की आवाज़ और उनके संगीतबद्ध किये गीतों की तारीफ़ करते हुए कहा था कि उनकी गायिकी और संगीत दिलों को छू जाता है. कहना न होगा कि ऐसे दिग्गजों से मिली इस तरह की सराहना अपने आप में किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है.


उल्लेखनीय है कि उन्होंने कुछ मराठी फ़िल्मों और एक टीवी सीरियल के लिए भी गीत गाये हैं. इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने कुछ मौलिक सिंगल्स व कुछ कवर वर्ज़न भी पेश किये हैं.


मंगेशकर परिवार की छत्रछाया में पले-बढ़े बैजू मंगेशकर के लिए राग और ताल से नाता और संगीत को लेकर उनकी समझ बेहद स्वाभाविक थी. उन्होंने पंडित तुलसीदास शर्मा, पंडित रमेश झूले और पंडित अजय पोहणकर के मातहत शास्त्रीय संगीत की शिक्षा हासिल की. इस गहन शिक्षा के अलावा बैजू को अपने संगीतकार पिता हृदय मंगेशकर और स्वर साम्राज्ञी के नाम से जाने जानी वाली व बैजू की बुआ लता मंगेशकर का हमेशा से ही मार्गदर्शन मिलता रहा. बैजू ने उनके साथ देश-विदेश में होनेवाले कई स्टेज शोज़ में भी अपनी क़ाबिलियत का मुज़ाहिरा किया.


अपनी पूरी उत्कंठा और ईमानदारी के साथ तैयार किये गये इस एलबम को लेकर बैजू को उम्मीद है कि उनके गाने लोगों को प्रेम, भक्ति और अमन का अद्भुत एहसास करायेंगे.

Tuesday, 13 October 2020

After Bollywood conglomerate, Sachiin Joshi to sue media who support malafide rumourmongers


Livid at the false malafide news of an alleged arrest and malicious rumours  connecting him to Tollywood drug scandal  being spread in a bid to defame him,  actor-entrepreneur Sachiin Joshi is suing self-proclaimed critic KRK and Spotboye among others who are responsible for spreading this vicious false news.

Joshi who landed in Mumbai from abroad was called for questioning in a totally unrelated case to Hyderabad. The actor who was rushing to Goa to be with his wife Urvashi Sharma and kids to herald her birthday at their Resort had to delay the celebrations by a day, and recorded the statement and left to meet his family.

Sachiin Joshi's legal counsel stated, "Certain malicious elements are trying to defame our client by putting out false stories in the media. Anyone who supports such elements will be dealt with strictly in accordance with the law. Our defamation notices to KRK and Spotboye will be a strict warning to anyone who tries to defame our client with malfide intent.

"The statement was in a completely unrelated manner. 

To connect his name to any drug scandal is not only defamatory, but also completely false an incorrect and has been spread with malicious intent."

Joshi, in the meantime, is on his way to Goa spend quality time with his family. Never mind the detractors!